सखी वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से मो० हसन पीजी कॉलेज में लगा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

सखी वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से मो० हसन पीजी कॉलेज में लगा सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

जौनपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मिशन शक्ति के तहत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में विद्यालय की बालिकाओं की सुविधा हेतु सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन किया।

इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आपको अपनी शक्ति व क्षमता को पहचानने व निखारने की आवश्यकता है, तभी आप अपनी पहचान बना कर समाज में अपना योगदान दे सकती हैं।
महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने बालिकाओं को असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
सखी स्वर्णिमा जायसवाल ने किशोरियों को माहवारी के दिनों में सुरक्षित तरीके अपनाने तथा कालेज में वेल्डिंग मशीन लग जाने के बाद बालिकाओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया।
सखी सुजाता जायसवाल ने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु बालिकाओं को इको फ्रेंडली ब्रिक्स बनाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में समझाया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की सुविधा कॉलेज में उपलब्ध कराने हेतु सखी वेलफेयर फाउंडेशन के इस मुहिम की सराहना की।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने