जौनपुर। आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में राष्ट्रध्वज फहराने के उपरान्त आयोजित परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली गयी। मुख्य अतिथि महोदय के उपस्थिति में राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को देश के संविधान की रक्षा करने व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी। परेड का नेतृत्व श्री विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मछली शहर द्वारा किया गया। परेड में कुल 08 टोलियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें सिविल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड तथा एक टोली प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी की है, इसके अलावा मोटर साइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, वज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, फायर ब्रिगेड, एसओजी टीम द्वारा भाग लिया गया। जिलाधिकारी जौनपुर श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा परेड में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाली टोलियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान जनपदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक, मनमोहक झांकिया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें