ट्रक की जद में आने से बुलेट सवार की दर्दनाक मौत

ट्रक की जद में आने से बुलेट सवार की दर्दनाक मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसैना मोड़  के पास तेज रफ्तार बुलेट ट्रक से  टकराई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत, जबकि एक गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। मामले की जांच में जुटी ।

बता दें कि जिले के मड़ियांहू थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर खास के दो व्यक्ति बुलेट पर सवार होकर तेज रफ्तार में घर जा रहे थे कि रसैना के निकट एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मुन्ना गौतम बुरी तरह  घायल हो गया जिसका दूसरा साथी रतन  40 वर्षीय की मौके दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुटी। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया तो घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि दो लोगों की एक्सीडेंट होकर आए हैं जिसमें एक का नाम रतन उम्र 40 वर्ष है यहां मृत अवस्था में लाया गया था, शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जबकि दूसरे को घायल अवस्था में उनका मलहम पट्टी करके उनको छोड़ दिया जाएगा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने