बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने रचा इतिहास, इंडिया टीम बनी विजेता।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने रचा इतिहास, इंडिया टीम बनी विजेता।

ऑस्ट्रेलिया। ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया है. भारत ने यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली है. इस ऐतिहासिक मैदान पर यह टीम इंडिया की पहली जीत है और यहां उसने जो करिश्मा किया है वह टेस्ट इतिहास में आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा

रोमांच से भरपूर इस मैच में पल-पल जीत का कांटा इधर-उधर फिसलता रहा दर्शकों के हार्ट रेट को घटाने- बढ़ाने  वाले इस मैच में आखिरकार टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने भारत की झोली में जीत डाल दी. मैच की चौथी पारी में भारत को 328 रन की दरकार थी. शुबमन गिल 91, चेतेश्वर पुजारा 56 और रिषभ पंत 85* की बेहतरीन फिफ्टियों की बदौलत भारत ने यहां इतिहास रच दिया. इससे पहले इस मैदान पर कभी भी 250 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ था. लेकिन अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रही टीम इंडिया ने यहां यह भी करके दिखाया ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने