रामगया घाट पर नाव डूबी कुछ ही हालत गंभीर।

रामगया घाट पर नाव डूबी कुछ ही हालत गंभीर।

विंध्याचल । शिवपुर रामगया घाट पर नाव डूबी , एक दर्जन से अधिक महिलाएं और लड़कियां सवार थीं , मटर तोड़ने जा रही थीं . स्टीमर से उन्हें निकाला गया , तीन की हालत गंभीर है , ठंड के कारण । रहा है कि नाव छोटी थी । 16 लोग सवार थे । जिस कारण नाव असंतुलित हो गई , जिनमें से कुछ लड़कियां और महिलाएं तैर कर निकल गयीं । 9 डूब रही थीं , जिन्हें नाविक बल्लू , सनी और छोटू उर्फ रामाधार ने बाहर निकाला । उन्हें बचाने में बल्लू की हालत गंभीर हो गई है , जबकि बगुरी उर्फ संगीता नामक किशोरी जो स्वयं तैर कर निकली है उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने