जौनपुर। सुजानगंज थाना के सड़क दुर्घटना में नारीपुर गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य दुर्घटना में घायल हो गए, जिनका ईलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारसनाथ पासी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 32 निवासी नारीपुर थाना सुजानगंज अपने मोटरसाइकिल से अनोखे लाल के संग महत्वपूर्ण कार्य के लिए मछलीशहर जा रहे थे कि बारा गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोटर साइकिल सहित दोनो जमीन पर गिर पड़े। तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर देखा तो बाइक के पास दो व्यक्ति सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे थे। लोगों ने आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचाया। सूचना पर परिजन पहुंच गए।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि दहिना पैर टूट गया है परिजन लेकर जौनपुर के आशीर्वाद हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें