जौनपुर। स्नातक बेरोजगार अभ्यर्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि के उद्देश्य से टीसीएस और सरकार द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार प्रदान किया जायेगा।
इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि देश की अग्रणी आईटी कम्पनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज) और मॉडल कैरियर सेन्टर उ.प्र. लखनऊ द्वारा 28 वर्ष की आयु तक के उन स्नातक बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देगी।
जिन्होंने 2018 के बाद स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो या स्नातक के अंतिम वर्ष का छात्र हो। उसके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये वार्षिक से कम हो।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें