जौनपुर । आज जनपद में मेगा ऑर्थपीडिक कैम्प कृष्णा हार्ट एवं ट्रॉमा ओरथो जोईंट रेप्लेस्मेंट एवं इन्फ़र्टिलिटी सेंटर जौनपुर पर आयोजित किया गया। शिविर में १२५ मरीज़ों का परीक्षण एवं परामर्श दवा का वितरण क़िया गया ।एवं १५ मरीज़ों को गम्भीर दर्द के लिए निह्शुल्क (एपिडूरल इंजेक्शन )डाक्टर रॉबिन सिंह ओरथोपिडिक ट्रॉमा एंड रेप्लेस्मेंट सर्जन जो ख्यतिलब्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरेन्द्र देव सिंह के पुत्र एवं सिनीयर प्रख्यात डाक्टर केदार नाथ सिंह खूँसपुर के पौत्र है और हाल में ही लाखनऊ से अपनी पदाई पूरी कर जनपद की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। इंजेक्शन लगाकर मरीज़ों को दर्द से निजात दिलाया और शिविर में आए समस्थ रोगियों को उनके घुटनो कमर और जोड़ो के जल्द ख़राब न होने एवं देख भाल के तरीक़ों को बिस्तार से समझाया ।
![]() |
डॉक्टर एच डी सिंह एवं टीम |
सुबह १५ मिनट सूर्य के प्रकाश को लेने का हड्डियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में एवं होने वाले फ़ायदे को बताया। बताया की सूर्य की रोशनी हड्डी के लिए कैसे राम बाण है। खजूर ,उरदी ,राजमा ,सोयाबीन की टिकिया का खूब सेवन करे।झुक कर और उकड़ूँ मुकरूँ और बेढंगा न बैठें। प्लेट फार्म पर खाना बनाये शौच के लिए कमोड ऊँचा का इस्तेमाल करे। नियमित जीवन शैली और खान पान ही आपको स्वस्थ एवं खुशहाल बनाएगा। इस शिविर में कार्डीआलॉजिस्ट हरेन्द्र देव। सिंह डाक्टर मधु शारदा (आइ बी यफ )स्पेशलिस्ट डाक्टर संदीप कार्डीआलॉजिस्ट डाक्टर अनु सिंह डाक्टर आइ डी सिंह डाक्टर अशोक पटेल डाक्टर फकरे आलम डेरेक्टर दव्य। सुमन एवं सिंह अपूर्वा सिंह मैनज़र गगनेंद्र सिंह डाक्टर अनु,अरविंद प्रजापति , मुहम्मद लुकमान, अजय श्रीवास्तव, मुमताज़, संजीव मल्लाह एवं रिंकी मल्लाह छायाआदि विशिष्ट जन के साथ सैंकड़ों की संख्या में मरीज़ एवं तामीर दरों ने शिरकत की।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें