एक दिन की थानेदार बनी छात्रा जीविका सिंह पर धारदार हथियार से हमला।

एक दिन की थानेदार बनी छात्रा जीविका सिंह पर धारदार हथियार से हमला।

वाराणसी । मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए नवंबर में जीविका सिंह नामक किशोरी को मडुवाडीह थाने का प्रभारी बनाया गया था, जीविका 10वीं कक्षा की छात्रा हैं, लेकिन एक दिन के लिए थाने का प्रभारी बनीं जीविका सिंह को अज्ञात महिला हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी मिलने के बाद मडुवाडीह पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल से छुट्टी के बाद वह पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक महिला कार से उतरी, पीड़िता बताती हैं कि उस महिला ने उसे सड़क पर ही रोक दिया, महिला उसके सर पर कुछ घुमाती रही, जिसके बाद जीविका डर गई और इसका विरोध किया, डरी-सहमी छात्रा इसके बाद महिला को धक्का देकर भागने लगी। इसी बीच महिला ने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला किया, और हमले के बाद कार से फरार हो गई।
परिजनों के मुताबिक, छात्रा की कलाई में चोट आई है. घायल छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने