अज्ञात वजह से युवक ने घर में लगायी फांसी।

अज्ञात वजह से युवक ने घर में लगायी फांसी।

जौनपुर। मछलीशहर नगर के कोल्हाड़ा मोहल्ले मे अज्ञात वजह से युवक ने घर में लगायी फांसी

घर मे चुल्ले के सहारे फाॅसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने प॔चनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

बताया गया कि मोहल्ला कोल्हाड़ा निवासी गोविंद गौतम 28 पुत्र स्वर्गीय कन्हैयालाल ने बीती रात किसी समय घर मे चुल्ले से लटककर फाॅसी लगा ली। उस समय वह घर मे अकेला था। उसकी गर्भवती पत्नी और माॅ रिश्तेदारी मे आयोजित किसी समारोह मे गयी थी। 

 सुबह उसे किसी काम से मिलने पहुँचा तो आवाज लगाने पर जब वह नही निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अन्दर से बंद नहीं था। अन्दर जाने पर उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मोबाइल से उसकी पत्नी और माॅ को सूचना दी गयी। मौके पर कस्बा इंचार्ज संतोष कुमार शुक्ला ने पहुँचकर शव को फॅदे से उतरवाया। मृतक के दो नाबालिग बच्चे है जबकि पत्नी गर्भवती है।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट

जौनपुर

a.singhjnp@gmail.com 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने