जौनपुर। आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव के साथ भारत सरकार में नमामि गंगे की अधिकारी प्रतिमा मारिवाल, रिवर फ्रंट स्पेसलिस्ट पीके पाण्डे, ईआईएल के इंजीनियर तनवीर व सी एन डी एन के प्रोजेक्ट मैनेजर एमएन यादव, इंजीनियर आकाश व सीआरओ राजकुमार, अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा के साथ सदभावना पुल से हनुमान घाट होते बजरंग घाट तक स्थलीय निरक्षण किया।
राज्यमन्त्री जी ने कहा कि पर्यटन व पर्यावरण की दृष्टि यह बहुत बड़ा काम है नगर वाशियो को इसका लाभ मिलेगा।
सदभावना पुल से हनुमान घाट होते हुए बजरंग घाट का निर्माण के साथ ग्रीनरी गार्डेनिंग, पथ मार्ग से लाइटिंग की व्यवस्था इस प्रोजेक्ट में है, साथ ही सड़क कभी निर्माण होगा। जब मैं नगर से विधायक चुना गया तब से इस प्रोजेक्ट के लिये प्रयास कर रहा था। इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार स्वीकृति मिल गयी गयी इसी क्रम आज स्थलीय निरक्षण था।
निरक्षण के दौरान राज्यमन्त्री मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, नंदलाल यादव व डॉ ब्रह्मेश शुक्ला आदि रहे।
![]() |
स्थलीय निरीक्षण करते हुए राज्य मंत्री |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें