जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में सोमवार की रात एक बीएससी के छात्र ने आम के पेड़ के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जगन्नाथपुर निवासी नन्हें लाल यादव का 20 वर्षीय पुत्र शुभम यादव का छोटा भाई सोमवार की रात शुभम का लोअर पहन लिया था, जिसको लेकर शुभम का छोटे भाई से काफी झगड़ा हो गया। शुभम की मां ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया लेकिन झगड़े से नाराज होकर शुभम रात में किसी समय अपनी मां की साड़ी लेकर घर से 100 मीटर दूर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गए तो पेड़ से लटकता शुभम का शव देखकर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई थी। सूचना पर पहुंचे मड़ियाहूं कोतवाल हरीनाथ भारती ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें