कृष्णा हार्ट केयर एवं मैटरनिटी होम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न , हजारों रोगी हुए लाभान्वित

कृष्णा हार्ट केयर एवं मैटरनिटी होम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न , हजारों रोगी हुए लाभान्वित

जौनपुर ।२६ जनवरी ७२वे गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर हार्ट केयर एवं आइ.वी.यफ सेंटर जे सी ज चौराहे पर आयोजित किया गया ।जिसकी शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर मुहम्मद क़ादिर प्रबंधक एवं प्रिन्सिपल मुहम्मद हसन डिग्री कॉलेज एवं डाक्टर कमर अब्बास  प्रख्यात समाजसेवी ने फ़ीता काट कर की।इस कैम्प में लगभग ३०० रोगियों एवं हज़ारों तीमर दारों ने भाग लिया। इस शिविर में हड्डी एवं जोड़ो का परीक्षण सी आर्म मशीन द्वारा किया गया ।लगभग ७० लोगों का एक्सरे १४०  लोगों की युरिक ऐसिड की जाँच  एवं १५० लोगों की बी .एम डी .जाँच  ३०० लोगों की ब्लड शुगर १२० की यूरिक ऐसिड  एवं ५०० लोगों को हड्डी रोग एवं फ़िज़ीओथेरपी का परामर्श दिया गया। २० मरीज़ों को रूट ब्लॉक द्वारा  दर्द से छुटकारे के लिए इलाज किया गया। शिविर में डाक्टर रॉबिन सिंह पुत्र ख्यतिलब्ध कार्डीआलॉजिस्ट हरेन्द्र देव सिंह के पुत्र है। उन्होंने शिविर बताया की किस तरह देश में सड़क दुर्घटनाओं से बेवक्त जवान मौतें हो रही है। जवान मौतों से बे वक़्त परिवार छिन्न भिन्न हो रहा है। ट्रैफ़िक नियमो का पालन एवं सावधानी एवं कम रफ़्तार गाड़ियाँ चलाने एवं समय से इलाज ,सड़क दुर्घटनना में होने वाली अपंगता ,एवं मौतों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जीवन शैली में परिवर्तन एवं उचित खान पान से हड्डी रोगों  को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आर .पी  सिंह रघुवंशी  ब्यूरो चीफ़ हिंदुस्तान ने शिविर के लाभ एवं उद्देश्यों की सराहना की एवं कृष्णा हार्ट में ट्रॉमा केयर  की शुरुआत को शुभकामनाएँ दीं। कैम्प में फ़िजीयो थेरपिस्ट डाक्टर सोनी ने लगभग ५० मरीज़ों को फ़िजीयोथेरपी  दी एवं बहुतों को जागरूक किया। इस कैम्प  में डाक्टर मधु शारदा आई वी यफ स्पेशलिस्ट डाक्टर हरेन्द्र देव सिह कार्डीआलॉजिस्ट  कृष्णा हार्ट केयर की डायरेक्टर श्रीमती सुमन सिंह ,अपूर्वा सिंह, मनेजर गगनेंद्र सिंह   देवेश गुप्ता अध्यक्ष एम  आर  एसोसीएशन  अतुल गुप्ता अभिषेख सिंह ,गौरव गुप्ता तथा विभिन्न फ़ार्मा कम्पनी के सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने