हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर । मछ्लीशहर स्थानीय नगर के मोहल्ला काजियाना, चौहट्टा, महतवाना में कम्बल वितरण के दौरान जन सेवा फाउंडेशन अध्यक्ष हाफ़िज़ नियामत ने कहा कि असहायों की सेवा करना ईश्वर की आराधना के समान है। जरूरतमंदों की सेवा करने के बाद उनके चेहरे पर तैरती मुस्कान को देखकर बड़ा सुखद अनुभूति होती है । और कहा कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों की मदद के लिए वह हमेशा खड़े हैं। लॉकडाउन में गरीबों एवं ज़रूरत मंद लोगो मे 3 माह तक लगातार राशन सामग्री वितरण किया एवं रक्तदान किया गया टीम द्वारा अबतक 38 रोगियों को रक्त दान किया गया।
इसी क्रम में ठंड की शुरुवात जब से हुई है तब से लेकर अब तक पूरे कस्बे एवं तहसील क्षेत्र में कंबल वितरण किया जा रहा है।
आज मोहल्ला काज़ियाना में वार्ड सभासद डॉ हस्सान के द्वारा चिन्हित कर गरीबों में कंबल वितरण किया गया एवं मोहल्ला महतवाना में वार्ड सभासद मुन्ना द्वारा कंबल वितरण किया जन सेवा फाउंडेशन टीम ने इस मौक़े पर हाफ़िज़ नियामत, समीर हाशमी, शानू, इश्तियाक एडवोकेट मुन्ना सभासद ,हस्सान सभासद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें