एससी एसटी से जुड़े अपराध को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्त्वूर्ण महत्वपूर्ण आदेश देखें।

एससी एसटी से जुड़े अपराध को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्त्वूर्ण महत्वपूर्ण आदेश देखें।

प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सामान्य आदेश किया जारी, एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध में जमानत अर्जी/अपील सरकार को नोटिस के सातवें दिन कोर्ट में अवश्य पेश की जाये इस दौरान पुलिस पीड़ित या आश्रित को अर्जी की दे सूचना ताकि सुनवाई के दिन वह कोर्ट में अपना पक्ष रख सके साथ ही अर्जी पर पुलिस जानकारी समय के भीतर उपलब्ध कराये जिससे आरोपी को भी न्याय मिलने में देरी न होने पाये कोर्ट ने गाजीपुर,करकंदा थाना क्षेत्र के याची अजीत चौधरी की जमानत सशर्त की मंजूर, कोर्ट ने याची को जमानत पर रिहा करने का भी दिया निर्देश,

मामले में सह अभियुक्त को पहले ही मिल चुकी है जमानत,
कोर्ट ने याची अजीत चौधरी की अपील पर दिया आदेश,
जस्टिस अजय भनोट की एकल पीठ ने दिया आदेश।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने