अनियंत्रित कार पलटी,चालक की मौत कार सवार युवक गम्भीर रुप से घायल।

अनियंत्रित कार पलटी,चालक की मौत कार सवार युवक गम्भीर रुप से घायल।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर स्थित रायपुर पुलिया के निकट सोमवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे एक कार के अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई  कार चालक एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बेरमाव गांव निवासी 41 वर्षीय गिरजा शंकर तिवारी देर शाम प्रयागराज से अपने एक साथी कौड़ी निवासी सरायममरेज, प्रयागराज निवासी 23 वर्षीय शनी पुत्र अमृतलाल को अपनी टाटा टिगोर कार में बैठा कर अपने घर आ रहे थे। जैसे ही इनकी कार रायपुर पुलिया के समीप पहुची उसी समय कार अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे एक पेड़ से टकराते हुए गड्डे में जा कर पलट गई। तेज आवाज सुन कर जब तक आस पास के लोग वहां पहुंचे चालक गिरजाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई थी और कार में सवार शनि की हालत गंभीर देख लोगो ने मौक़े पर पहुंची  पुलिस की मदद से पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना स्थल पर सतहरिया चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पीएम हेतु भेज दिया।

दुर्घटाग्रस्त वाहन


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने