एनआईओएस- डीएलएड शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, एनआईओएस, डीएलएड, शिक्षक भर्ती में मान्य, अमित तिवारी।

एनआईओएस- डीएलएड शिक्षक संघ की बैठक संपन्न, एनआईओएस, डीएलएड, शिक्षक भर्ती में मान्य, अमित तिवारी।

जौनपुर । जौनपुर के आस्था का केंद्र एवं प्रतिष्ठित मां शीतला शक्तिपीठ चौकिया में एनआईओएस- डीएलएड, ( राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान) ने एलिमेन्ट्री एजुकेशन (DELEd) को भी मान्यता दे चुकीं हैं इसके बावत शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा नितेश साहू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद ही नहीं बल्कि अन्य जिले से भी शिक्षक सम्मिलित हुए। संगठन के उपस्थित सदस्यों ने आपस में विचार-विमर्श करके कुछ बिंदुओं पर सहमति जताई है तथा संगठन को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

वही एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ जौनपुर उत्तर प्रदेश  एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली अग्रणी संस्था है। संस्था के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहाँ की हम सभी को भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देना है शासन अच्छा निर्णय लेगी जिससे भविष्य में कोई समस्या नहीं होगी अगर शासन कोई गलत निर्णय लेगी तो हमलोग शान्ति के साथ एक बड़ा आदोंलन करेंगे / जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने बैठक में सम्मिलित होने वाले  शिक्षकों नितेश साहू, चंदन साहू ,अभिलेश यादव , विनोद पाठक,अभिषेक यादव, कृष्णकांत यादव तथा अन्य सभी का आभार व्यक्त कियें।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने