मनबढ़ो ने दलित युवक पर किया हमला।

मनबढ़ो ने दलित युवक पर किया हमला।

जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र बक्सा अंतर्गत ग्राम बरपुर के एक दलित गरीब मजदूर युवक राजू गौतम उर्फ राजीव पुत्र मनीलाल गौतम उम्र लगभग 35 वर्षीय युवक पर शुक्रवार को पड़ोसी दबंग युवकों द्वारा हमला कर दिया गया,  मजदूर युवक मजदूरी के काम करके वापस घर की तरफ जा रहा था। बरपुर मस्जिद के निकट ही पड़ोसी दबंगों द्वारा पीछे से सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया गया , जिससे युवक मौके पर ही अचेत हो गया ,परिजनों द्वारा देर होने पर युवक की खोजबीन किया गया तो युवक अचेत अवस्था में बरपुर मस्जिद के निकट पाया गया । घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना देना चाहा किन्तु गांव के कुछ मनबड़ लोगों ने प्रधानी चुनाव के लाभ हेतु घायल युवक के परिजनों को थाने के बाहर से ही एक सादें कागज पर सुलह समझौता करा कर चलता किया । युवक की नाजुक स्थिति देख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक ने आज रविवार को युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जिला चिकित्सालय में युवक का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने