जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर- स्थानीय हिन्दू इण्टर कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव में अपने कथित रिस्तेदार एवं तत्कालीन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी से सांठ गांठ कर निर्विरोध प्रबंधक बने बिजय शंकर तिवारी पर निलंबन के साथ ही धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने की तलवार तब लटकने लगी जब शिकायत दर्ज होने एवं अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मामले की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दिया । आरोप है कि प्रबंध समिति के चुनाव में बगैर वैध मतदाता सूची के ही चुनाव अधिकारी मंजूलता वर्मा एवं विभागीय पर्यवेक्षक ऊषा देवी ने मुंगराबादशाहपुर से लगभग 55 किमी दूर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय विद्यालय में बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति हासिल किए ही चुनाव करा दिया । जिसकी सूचना मिलने पर कालेज का संचालन करने वाली संस्था हिन्दू हाईस्कूल सोसायटी के आजीवन सदस्य व पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त पुत्र स्वर्गीय विनय कुमार गुप्त निवासी मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी,मुंगराबादशाहपुर ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने की मांग कर दिया । बताया जाता है कि मछलीशहर सांसद भोला नाथ सरोज ने भी जिलाधिकारी को लगभग आधा दर्जन पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की मांग किया था । मामले के अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आए तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच बैठा दी । बताते चलें कि अपने कथित रिस्तेदार को कालेज का प्रबंधक बनवाने हेतु तत्कालीन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने नियमों को ताक पर रख कर चुनाव अधिकारी मंजूलता वर्मा एवं विभागीय पर्यवेक्षक ऊषा देवी पर दबाव बना कर प्रबंधक निर्वाचित घोषित करा दिया था । जिसकी शिकायत दर्ज कराने पर खानापूर्ति करने के बाद विजय शंकर तिवारी को प्रबंधक मानते हुए अपनी संस्तुति पर मुहर लगा दिया । बताते चलें कि संस्था को संचालित करने वाली सरकारी संस्था उप निबंधक चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत लिखित सूचना देकर बताया कि इस कार्यालय द्वारा हिंदू इण्टर कालेज मुंगराबादशाहपुर का संचालन करने वाली हिंदू हाईस्कूल सोसायटी के साधारण सभा के सदस्यों की कोई प्रमाणित सूची इस कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गई है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने कथित रूप से नव निर्वाचित प्रबंध समिति से उप निबंधक चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी द्वारा जारी किए गए साधारण सभा के सदस्यों की प्रमाणित सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है । जिसे प्रस्तुत करने में नव निर्वाचित प्रबंध समिति को पसीना छूट रहा है । सूत्र का कहना है कि यदि निर्धारित समय पर प्रमाणित सूची मुहैया नहीं कराई गई तो नव निर्वाचित प्रबंध समिति पर निलंबन के साथ ही धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है । फिलहाल मुंगराबादशाहपुर स्थित हिन्दू इण्टर कालेज के नवनिर्वाचित प्रबंध समिति पर निलंबन के साथ ही धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज होने की तलवार लटकने लगी है । जिसके कारण प्रबंध समिति में हड़कंप मच गया है ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें