मेरी अगवा हुई बेटी के साथ हुआ दुष्कर्म ।

मेरी अगवा हुई बेटी के साथ हुआ दुष्कर्म ।

पीड़िता के मां की बाइट

मछलीशहर।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र मछलीशहर में  एक 9 वर्षीय लड़की अपहरण हुआ था , पुलिस ने लड़की का मेडिकल करा कर परिजनों को सौंपा।

आज लड़की अपने घर पहुंच कर अपनी आपबीती घर वालों को बताई, मछलीशहर नगर के एक मोहल्ले में दो दिन पहले एक 9 वर्षीय लड़की को घर के सामने से एक मोटरसाइकल सवार लड़की को शाम करीब 6 बजे लड़की के दादा का घर देखने के बहाने लेके भाग गए, स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की को किसी मोटरसाइकल सवार ने अपहरण करके चला गया जब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिये तो पुलिस लड़की के घर पहुँच के घर वालों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को थाने ले जाकर पूछताछ की, रात में ही एसपी जौनपुर, सीओ मछलीशहर ने लड़की के घर रात करीब 1:30 तक पूछताछ किये दूसरे दिन लकड़ी को सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव के नहर में घायल अवस्था मे गांव की महिलाओं ने देखा तो लड़की को बाहर  निकाल के अपने कपड़े लड़की को दी और कुछ देर मे ग्रामीणो ने सिकरारा थाना को सूचना दिये बाद मे मछलीशहर थाना को लड़की के परिवार से लड़की को सिकरारा थाना  क्षेत्र के एक गांव मे मिलने की सूचना दिये तो मछलीशहर पुलिस ने लड़की को लेने सिकरारा थाना जाकर लड़की को ले के लड़की के पिता को बुला के जौनपुर मेडिकल कराने ले गये जहां लड़की का उपचार हुआ और आज दिनांक 22 जनवरी को दोपहर बाद लड़की अपने घर मछलीशहर नगर मे पहुँच गई वहीं लड़की के माँ ने कहा कि मेरे लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने