जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद में मौसा के यहां रह कर वेल्डिंग का कार्य कर रहे युवक का शव बोलेरो सवारों ने घर के बाहर रख फरार हो गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी 19 वर्षीय गुलशन बिंद पुत्र राजमनी वर्षों से अपने मौसा अन्नापुर चकवा सरायख्वाजा निवासी भोले बिंद के यहां रह कर वेल्डिंग का कार्य करता रहा। शुक्रवार दोपहर लगभग बारह बजे बेलेरो से आये कुछ लोगों ने शव घर के बाहर रख भाग निकले। जब परिजन बाहर निकलें तो दंग रह गये। मृतक के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। लिहाजा परिजनों ने मृतक के चाचा लालजी बिंद को मोबाइल पर सूचना दी। चाचा लालजी मौसा भोले बिंद पर हत्या का आरोप लगा रहा है।
मृतक के गले पर निशान पाया गया है। शाम को इस बाबत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें