जौनपुर। केराकत कोतवाली के पलिया गांव में नहर के किनारे छोटे छोटे बच्चे बकरी चराने गये थे। दुर्गंध आने पर बच्चे नहर से सटे कुएं में झाकने लगे तो देखा उसमें एक लाश उतराई हुई है। यह देख बच्चों ने हल्ला मचाया।
बच्चों की शोरगुल सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होकर कुए में देखा तो एक लाश उतराई हुई थी। सुचना पर पहुंची केराकत पुलिस ने किसी तरह कड़ाके की ठंड में लाश को बाहर निकलवाया तो वह पलिया गांव के मेवालाल चमार का पुत्र श्रवण कुमार 20 वर्ष की पहचान हुई। श्रवण सात जनवरी को घर से लापता था।
गुमशुदी की सुचना मृतक के परिजनो ने केराकत थाने में दे दिया था। मौत कैसे हुई है हत्या हुआ है या आत्महत्या किया है इसका पता नहीं चल पाया है। लाश उसके घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर पायी गयी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें