कैबिनेट मंत्री द्वारा विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री द्वारा विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण

                  संदीप गुप्ता- तेजीबाजार

जौनपुर । तेजीबाजार के  मरगूपुर गावँ में स्थित भैसासुर मंदिर परिसर व सहोदरपुर गावँ में ग्राम सभा के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह कैबिनेट मंत्री (ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 शासन) व विशिष्ट अतिथि कृपाशंकर सिंह पूर्व गृह राज्यमंत्री रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मंदिर परिसर में लगे ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। तथा शिलापट्ट के माध्यम से ग्राम विकास के विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालिया बजाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित किया और भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया, उन्होंने मनरेगा व ओपन जिम को देश की तरक्की बताया। कृपाशंकर सिंह ने भी लोगो को संबोधित किया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्शा ब्लाक प्रमुख सजल सिंह ने किया।
इस मौके पर शासन-प्रशासन के अधिकारीगण व समाजसेवी सहित स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने