धूम धाम से मनाया गया संत रविदास जी का 644 वां जन्मदिन

धूम धाम से मनाया गया संत रविदास जी का 644 वां जन्मदिन

                         शिवा जी-संवाददाता

गाजीपुर।  संत रविदास जी का 644वां जन्म दिवस नायकडीह गांव में बड़े धूम धाम से मनाया गया।

संत रविदास जी का जन्म दिन मनाते गांव वाले


सभी गांव वालों ने मुख्य अतिथि के रूप में अरुण सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।
व्यवस्थापक के रूप में अर्जुन, राम बचन, भानु प्रताप, सुरेंद्र प्रताप, कमलेश कुमार शिक्षक, अर्जुन कुमार आदि मित्रगण वहां पर उपस्थित रहे। अरुण सिंह ने कहा कि मैं प्रति वर्ष संत रविदास जी के जयंती पर यहां आते हैं और लोगों के बीच समय देते हैं और रविदास जी के श्री चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।
श्री सिंह ने कहा कि प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। इन सबमें मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए संतों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे संतों में रैदास का नाम अग्रगण्य है हम सभी को उनके बताएं गए रास्ते पर चलना चाहिए।

मुख्य अतिथि का स्वागत समारोह


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने