नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

जौनपुर। स्थानीय नगर से सटे छिदवा भादी गांव मे सोमवार की सुबह गांव स्थित नीम के पेड़ पर गांव के ही निवासी एक युवक की लाश रस्सी के सहारे लटकता मिला। आनन-फानन में स्वजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव स्थित श्मशान पर लेकर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6 बजे नगर से सटे छिडवा भादी गांव स्थित राजभर बस्ती के समीप नीम के पेड़ के सहारे गांव के ही निवासी बृजेश राजभर (30 वर्ष) पुत्र शिव कुमार की लाश रस्सी से फंदे के सहारे लटकती मिली। स्थानीय लोगों ने देखा और इस बात की जानकारी गांव भर में फैल गई जानकारी मिलने पर घर वाले भी मौके पर पहुंचे और लाश को नीचे उतारा और आनन-फानन में शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों ने गांव स्थित श्मशान पर लेकर पहुंच गए। अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि इस बीच किसी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने श्मशान से शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है। स्वजन अभी मौत की वजह पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने