जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मिशन शक्ति के तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निशुल्क 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ नगर के ओलंदगंज स्थित टच एंड ग्लो ब्यूटी पार्लर में आज किया।
![]() |
सखी वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य |
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती माया टंडन ने कहा कि सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नारी उत्थान एवं उनकी आत्मनिर्भरता के लिए इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन निश्चित रूप से प्रशिक्षणार्थियों के लिए कारगर साबित होगा तथा उन्होंने ट्रेनिंग लेने वाली महिलाओं को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने प्रशिक्षिका रेखा जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की इस मुहिम से जरूरतमंद युवतियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर सखी तूलिका श्रीवास्तव, स्वर्णिमा जायसवाल, अंजू पाठक,तसनीम जैदी, अर्चना सिंह, पिंकी जायसवाल, चेतना साहू, विजय लक्ष्मी यादव, शिल्पी जायसवाल, बबीता जायसवाल, उर्वशी सिंह सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें