जौनपुर । सुजानगंज थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में एक विवाहिता ने बीती रात छत में लगे पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी मंजू देवी ( 26 ) पत्नी गुलाब निषाद ने बीती रात कमरे में लगे पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली । सुबह जब परिजनों ने देखा तो अवाक रह गए । सूचना पर विवाहिता के मायके वाले भी पहुंच गए । विवाहिता की 2015 में शादी हुई थी उसे एक चार साल की बेटी जबकि महज 13 दिन का एक नवजात भी पैदा हुआ है । विवाहिता का मायका सुल्तानपुर , जफराबाद में है । परिजनों की माने तो विवाहिता की मानसिक स्थिति कुछ गडबड थी जिसका इलाज स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज से चल रहा था । डाक्टर ने विवाहिता को अपने नवजात को स्तनपान न कराने की सलाह दी थी जिसके बाद विवाहिता परेशान थी।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पिता राजकुवर ने दहेज से प्रताड़ित का आरोप लगाया है जिसके आधार पर सास , ससुर , जेठ जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें