वाराणसी/जौनपुर । सपा मुखिया अखिलेश यादव का बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत, खूब लगाए नारे
उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों को करनी पड़ी काफी मशक्कत,
अपने पूर्वांचल दौरे पर गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं अखिलेश के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने उनके पहुंचते ही खूब नारेबाजी भी की।
एयरपोर्ट परिसर में स्वागत के बाद अखिलेश पूर्वांचल में अपने आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ रवाना हो गए। पूर्वांचल में अखिलेश यादव का कई जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है। सपा मुखिया के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिनों के लिए पूर्वाचंल दौरे पर है। पहले दिन अखिलेश यादव जौनपुर पहुंचे। यहां उन्होने पार्टी के दो पूर्व विधायक के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोकसंवेदना प्रकट किया ,वही पुलिस हिरासत में हुई किशन कुमार यादव की मौत पर उनके परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। किशन के परिवार वालों धांधस दिलाने के बाद मीडिया से बीतचीत में अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने दोषि पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने मांग किया, अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार यूपी में अपराध पर जीरो टालरेंस की बात करती है लेकिन पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, जौनपुर में लगातार हत्याएं हो रही है। राजधानी लखनऊ में हत्याएं हुई है।
मुख्यमंत्री द्वारा टोपी पर की गयी टिप्पड़ी पर कहा कि लाल रंग से योगी जी चिड़ रहे है लगता है मुख्यमंत्री ने बचपन में लाल मिर्च खा लिया हो इसी लिए वे लाल रंग से चिढ़ रहे है।
उन्होने पूरे दावे के साथ कहा कि 2022 में सपा की सरकार बनेगी।
विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर साफ कहा कि समाजवादी के लिए सभी छोटे दलो का रास्ता खुला हुआ है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें