जौनपुर। राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर व क्षेत्राधिकारी नगर निर्देशन में थाना जफराबाद पुलिस द्वारा दिनांक 23.02.2021 की शाम हरगोविन्द कालेज तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग के दौरान शातिर चोर सूरज उर्फ पारस डोम पुत्र राजेश डोम निवासी दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी को हिकमत अमली से गिरफ्तार किया गया,
जिसके कब्जे से एक चोरी की हीरो होण्डा ग्लैमर बरामद किया गया, इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर अभियुक्त ने बताया कि मो0सा0 चोरी की है, जिसे मैने भण्डारी स्टेशन के पास से 15-16 दिन पहले चुराया था तथा मै ट्रेन में सफाई करने के बहाने चोरी करता हूँ, इसके पहले मै थाना जीआरपी कैण्ट से 03 बार जेल भी गया जा चुका हूँ। इस सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्व थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0-16/2021 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।
#गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. सूरज उर्फ पारस डोम पुत्र राजेष डोम नि0 म0नं0-3 दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर वाराणसी
#बरामदगी का विवरण
1. 01 अदद मो0सा0 हीरो होण्डा ग्लैमर
#अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-56/2019 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी कैण्ट जनपद वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-58/2019 धारा 401 भा0द0वि0 थाना जीआरपी कैण्ट जनपद वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-77/2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी कैण्ट जनपद वाराणसी।
4. मु0अ0सं0-16/2021 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
#गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री रामजी सैनी, चौकी प्रभारी थाना जफराबाद जौनपुर।
2. हे0का0 वेदप्रकाष सिंह, सी0आई0ओ0 टीम थाना जफराबाद जौनपुर।
3. हे0का0 कमलेश प्रसाद सैनी, सी0आई0ओ0 टीम थाना जफराबाद जौनपुर।
![]() |
पुलिस हिरासत में आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें