तमंचे से आतंकित करके बदमाशों ने युवक का बाइक उड़ाया

तमंचे से आतंकित करके बदमाशों ने युवक का बाइक उड़ाया

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के घुनाका पूरा पुलिया से कुछ दूरी पर सोमवार की देरशाम बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक कंपनी के कर्मचारी की बाइक लूट ली। 

बरामनपुर स्थित कोणार्क कंपनी में केमिस्ट के पद पर कार्यरत चंद्रशेखर यादव उर्फ चंदू निवासी बरामनपुर अपने घर से बरामनपुर छावनी बाजार में सब्जी खरीदने जा रहे थे। घुना का पूरा पुलिया से दो सौ मीटर दूर बीच रास्ते में तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया और चंद्रशेखर से बाइक छीनने लगे। प्रतिरोध करने पर हाथापाई भी हुई, बावजूद इसके बदमाश बाइक लेकर थानागद्दी- मोढ़ेला मार्ग की तरफ भाग गए। चंदवक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित ने खड़ी बाइक वाहन चोरों के लेकर भाग जाने की तहरीर दी है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने