रुल ऑउट क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरा मोहब्बत बना सर्व विजेता

रुल ऑउट क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरा मोहब्बत बना सर्व विजेता

                    अभिनव सिंह-नौपेड़वां

जौनपुर,नौपेड़वां। क्षेत्र में स्व विभूति नारायण निशुल्क रूल आउट क्रिकेट प्रतियोगिता अगरौरा का फाइनल पुरा मोहब्बत की ने दरियाव गंज को हराकर जीता दर्ज किया। दरियाव गंज ने निर्धारित 10 ओवर में 97 रन बनाये पुरा मोहब्बत ने 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, पुरा मोहब्बत की तरफ से विनोद ने 47 रन बनाये, विनोद को मैन ऑफ द सीरीज और बली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, समापन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मा धनंजय सिंह, व अतिथि के रूप में जे के सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदू सिंह, संदीप सिंह रहे, इस अवसर पर चंद्रेश पाठक ,राजेंद्र सिंह,मुसाफिर सिंह, सुधीर पाठक,भृगुनाथ पाठक, भगवान पाठक, धर्मेंद्र उपाध्याय, पांडव दुबे गिरजा शंकर पाठक बबलू चौहान शिशिर अंकित शिवम, विक्की श्याम अतुल वैभव, किशन रौनक आदित्य सुनीलसुनील हिमांशु आशीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे, अमित पाठक ने अंत में आए हुए सम्मानित जनो का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने