कच्ची दीवार में दबकर गृहस्वामी की मौत

कच्ची दीवार में दबकर गृहस्वामी की मौत

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के ओइना गांव में रविवार की दोपहर कच्ची दीवार ध्वस्त हो जाने से मलबे में दबकर गृहस्वामी की मौत हो गई।  

उक्त गांव निवासी 52 वर्षीय उमा शंकर यादव कच्ची दीवार के सहारे छप्पर रखकर उसी में  परिवार सहित रहतेे थे। हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र के रूप में चयनित होने पर उनके खाते में पहली किस्त आई थी। आवास निर्माण के लिए उमा शंकर यादव छप्पर हटाकर जगह खाली कर रहे थे। तभी जर्जर हो चुकी दीवार ध्वस्त हो गई। मलबे में उमा शंकर यादव दब गए। परिजन पड़ोसियों की सहायता से मलबा हटाकर उन्हें निकाला और तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए। डाक्टरों ने जहां मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना थाने पर दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने