सास-ससुर से अलग रहने की मांग, विच्छेद और फिर घर वापसी? देखें वीडियो

सास-ससुर से अलग रहने की मांग, विच्छेद और फिर घर वापसी? देखें वीडियो


गाजीपुर।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र सैदपुर के डेहरा कला गांव में रजित राम पुत्र हरी लाल राम का विवाह चादनी देवी पुत्री धर्मूराम निवासी हिरानंदपुर से लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों में तू तू मैं मैं होने लगा
वर पक्ष वालों की अगर मानें तो चादनी इस शादी से खुश नहीं थी और बार बार घर वालों से किसी ना किसी बहाने लड़ाई झगड़ा करती रहतीं थीं।

       झगड़ा को खत्म करने के लिए ही गांव के बड़े बुजार्गो ने इसके बाबत पंचायत भी किया और ये निष्कर्ष निकाला गया कि दोनों आपसी समझौते से अलग हो जाएं और शादी में लड़की वाले जो समान दिए हैं उन्हें वापस कर दिया जाए।
पंचायत के इस फैसले पर दोनों परिवार राजी भी हों गए और लड़की का सारा सामान, गहने, बाइक इत्यादि सामान एक पिकअप से लड़की के घर वापस भेज दिया गया।
मामला कुछ दिनों तक शांत भी रहा फिर अचानक लड़की के परिवर वालों ने महिला प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करवाई।
        18 फरवरी को सैदपुर पुलिस अचानक रजित राम को उसके घर से उठाकर ले गई और जोर जबरदस्ती करके सुलहनामा पर हस्थक्षार करवा लिया और धमकी दिया की अगर लड़की को वापस नहीं ले गए तो दहेज उत्पीड़न में पुरे परिवार को अंदर डाल दूंगा।
        प्रधानपति ने साक्षात्कार के दौरान बताया कि लड़की वाले पहले यहीं कह रहे थे कि मेरे लड़की को विदा कर दो अब मेरी लड़की यहां नहीं आएगी और इस घर से हम लोगों का कोई भी संबंध नहीं रहेगा फिर अचानक इस मामले से मै हैरान हूं क्योंकि जब सामान लड़की वाले वापस ले जा रहे थे तो बहुत लोग लड़की पक्ष से आए थे और सभी एक सुर में यहीं बात कर रहे थे अब अचानक पुलिस इस मामले में लड़कों वालों पर विदाई का दबाव बना रहा है।
अब मामला जो भी काफी हैरान करने वाला है।

प्रधान पति घटना को अवगत कराते हुए


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने