04 शराब तस्कर को पुलिस ने 125 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब एवं बनाने के उपकरण संग किया गिरफ्तार

04 शराब तस्कर को पुलिस ने 125 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब एवं बनाने के उपकरण संग किया गिरफ्तार

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो व आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमण शील चेकिंग अभियान के तहत  के रवाना शुदा एस.डी.एम. सदर महोदय व आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्रा प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा व निरीक्षक हंसलाल यादव  मय हमराह द्वारा आम से देख भाल क्षेत्र तलाश वाछिंत अभियुक्त चेकिंग वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति आदि से मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 27.3.2021 को ग्राम कन्द्रापुर ईट भट्ठा से गिरफ्तार शुदा 4 नफर अभियुक्त व बरामदगी  125 लीटर अवैध कच्ची शराब मय उपकरण बरामद  कर थाना स्थानीय पर लाकर अभियुक्तगण को अन्दर हवालात मर्दाना किया गया तथा फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 119//21,120/21,121/21,122/21 धारा  60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर  दिनांक 27.3.2021  को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया। 

#गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.अशोक विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल विश्वकर्मा निवासी कन्द्रापुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
2.राधेश्याम पुत्र श्री प्यारेलाल राजभर निवासी जनापुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
3.रामसुमेर पुत्र मुखराम राजभर निवासी जनापुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
4.सुरेश राजभर पुत्र सुखनन्दन राजभर निवासी जनापुर सतहडा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
#बरामदगी का विवरण
1.अभियुक्तगण के कब्जे से 125 लीटर अवैध कच्ची शराब  मय उपकरण ।
#गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्र0नि0 जगदीश कुशवाहा थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
2.निरीक्षक हंसलाल यादव  थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
3.का0 विपिन जायसवाल,का0 विक्रान्त सैनी थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
4.आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्रा,आबकारी सिपाही राजेन्द्र प्रसाद ,आ0सि0 दिलीप कुमार ओझा ,आ0सि0 वीरेन्द्र कुमार, आ0सि0 विकाश श्रीवास्तव,आ0सि0 प्रदीप कुशवाहा,आ0सि0 ज्ञान प्रकाश।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने