थानाध्यक्ष पर वाद दर्ज,हत्या के मामले में गायब हुई विवेचना के परिणाम

थानाध्यक्ष पर वाद दर्ज,हत्या के मामले में गायब हुई विवेचना के परिणाम

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के हत्या जैसे संगीन में  फाइनल रिपोर्ट के न मिलने  और स्पष्टीकरण भी न देने पर सीजेएम ने थानाध्यक्ष केराकत के खिलाफ अवमानना का प्रकीर्ण वाद दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया था थानाध्यक्ष गुरुवार को कोर्ट में हाजिर हुए तथा स्पष्टीकरण दिया कि मुकदमे में विवेचना पूरी करके 21 सितंबर 2017 को क्षेत्राधिकारी केराकत के कार्यालय में प्रेषित किया गया केराकत के हेड कांस्टेबल राधेश्याम सिंह द्वारा 19 दिसंबर 2017 को प्राप्त किया गया, लेकिन फाइनल रिपोर्ट न तो थाना कार्यालय में है, नाही न्यायालय में ही दाखिल है, फाइनल रिपोर्ट गायब होने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज दी गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि उन्होंने जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं किया है। प्रार्थनापत्र देकर अवमानना की कार्यवाही समाप्त करने की कोर्ट से मांग किया। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

आरोप है कि केराकत थाना क्षेत्र के नुआंब गांव में 22 फरवरी 2017 को शाम 6:30 बजे जीऊत प्रजापति, विनोद प्रजापति व अन्य आरोपियों द्वारा रास्ते की बात को लेकर वादी सतीश व उसकी मां पर हमला की कर चोटे पहुंचाया। इलाज के दौरान वादी की मां की मृत्यु हो गई।एफ आई आर दर्ज हुई। वादी के अधिवक्ता द्वारा दरखास्त पर थाने से रिपोर्ट आई कि मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट कोर्ट भेजी जा चुकी है जबकि कोर्ट में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। जिस पर अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया।कोर्ट ने थानाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगा, व्यक्तिगत रूप से तलब किया, लेकिन थानाध्यक्ष हीला हवाली करने लगे। नोटिस जारी हुई। उसका भी जवाब नहीं दिया।तब कोर्ट ने थानाध्यक्ष के खिलाफ आदेश की अवहेलना और कर्तव्य की उपेक्षा पर प्रकीर्ण वाद दर्ज किया तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए नोटिस जारी की। तब पता चला कि फाइनल रिपोर्ट गायब हो चुकी है। विवेचना के परिणाम की रिपोर्ट का न मिलना पुलिस विभाग की संगीन मामलों को लेकर घोर लापरवाही उजागर करता है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने