जौनपुर। शहर के तारापुर मोहल्ले में अनीसा व उसकी बेटी बीना की गला घोट कर हत्या करने एवं शव घर में दफन करने के मामले में आरोपी अब्दुल अहद उर्फ पुल्लू निवासी तारापुर, उसकी मां सिदिका बानो तथा एकलाख निवासी अहमद खां मंडी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सीजेएम की कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया। अधिवक्ता मंजू शास्त्री ने आरोपी एकलाख की जमानत का प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया, कहा कि आरोपी अब्दुल के बयान के आधार पर एकलाख के नाबालिग पुत्र को सुबह 4:00 बजे पुलिस पकड़ कर ले गई। जब वह पता करने थाने पर गया तो उसे बैठा लिया और चालान कर दिया। कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया तथा तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
#आरोपित सिदिका बानो ने किया नया खुलासा, कहा बेटे ने फंसाया
जौनपुर- तारापुर मोहल्ले में मां बेटी की हत्या के मामले में कोर्ट में पेश सिदिका बानो ने पेशी के बाद बताया कि उसे व उसके दूसरे पति एकलाख को बेटे अब्दुल अहद ने जानबूझकर इस हत्याकांड में नाम लेकर फंसाया है।उसने आरोपित एकलाख से दूसरी शादी की है।पहली शादी अब्दुल आखिर से की थी। उसकी अब्दुल अहद समेत पांच संताने हैं।अब्दुल आखिर ने जब उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर लिया तब उसने भी एकलाख से दूसरी शादी कर उसके साथ रहने लगी।बेटा अब्दुल उसे व उसके दूसरे पति को गाली गलौज देते हुए मारपीट करता है।एकलाख से कहता है कि सिदिका बानो को तलाक दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। साभार
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें