जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बेगमगंज सदर इमामबाड़ा के निकट एक व्यक्ति ने कर्ज से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।
सूत्र बताते हैं कि उक्त मोहल्ला निवासी मोहम्मद वसीम 38 वर्ष पुत्र नजीर कर्ज से इतना परेशान हो गया था कि बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।
घर में सुबह उसकी लाश देखकर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना को लेकर कहा जाता है कि कर्ज देने वाले उसे इतना तंग कर दिए थे कि उसके आगे मौत को गले लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया।
फिलहाल यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। विदित हो कि जनपद में इस समय सूदखोरों का आतंक है। गरीब, मजबूर लोग जरूरत पडऩे पर ब्याज पर पैसा देने वालों से पैसा लेते है और समय पर न लौटा पाने के कारण तरह- तरह से उन्हे परेशान और धमकी दी जाती है और आखिर में गरीब को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें