जौनपुर। विजय सिंह मीना अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वारणसी महोदय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात पुलिस कर्मियों की दक्षता के आकलन के लिए बलवा ड्रिल कराया गया एवं डायल 112 पी0आर0वी0 वाहनों,एमटी सेक्सन के वाहनों, शस्त्रागार, निर्माणाधीन बैरकों, पुलिस कैंटिंन आदि का निरीक्षण व पुलिस मेस में भोजन कर पुलिस कर्मियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच परख की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गयें।
तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्या को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं पंचायत चुनाव को सकुशल सम्मपन्न कराने हेतु मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों की मीटिंग कर अपराध समीक्षा की गयी एवं आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें