जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव के युवक की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव में रविवार शाम को लगभग साढ़े पांच बजे बालेमऊ गांव का बीस वर्षीय युवक शुभम यादव पुत्र मुरारी लाल यादव अपने खेत से सरसो का बोझ लेकर अपने कान में हेड फोन लगाकर जौनपुर औड़िहार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय गाजीपुर के तरफ से मालगाड़ी ट्रेन आ गई। लोगों के मुताबिक ट्रेन हॉर्न बजा रही थी लेकिन कान में हेड फोन लगने के वजह से शुभम सुन नही सका। ट्रेन शुभम को रौदते हुए आगे निकल गयी। जिससे उसका दोनो पैर कट गया तथा सिर कुचल गया। लोगो ने युवक के घर पर सूचना दिया। परिजन शुभम को एक निजी वाहन से लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल की तरफ भागे। अस्पताल पर चिकित्सको ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। युवक आर्मी की तैयारी कर रहा था।
![]() |
Demo Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें