रेलवे ट्रैक पर मिला हाई स्कूल छात्र का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला हाई स्कूल छात्र का शव

जौनपुर । लाइनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत करौती मुरादगंज निवासी युवक सौरभ सिंह चौहान पुत्र ध्रुव सिंह चौहान उम्र 17 वर्षीय का शव सिटी स्टेशन के रेलवे ट्रैक सुल्तानुर गेट के समीप मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई, मृतक सौरभ के परिजनों के अनुसार उसका भाई पड़ोसी युवक सनी चौहान पुत्र माया चौहान उम्र करीब 16 साल के साथ गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे घर से निकला था जबकि उसके दूसरे साथी सनी की गंभीर रूप से घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर होने की सूचना पुलिस व परिजनों को होते ही मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अपने जवानों के साथ घटना स्थल पहुचे और देखा की सनी बेहद घायल अवस्था में पड़ा था जिसे परिजनों व पुलिस द्वारा आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वही उसका साथी पड़ोसी युवक सौरभ उसी के कुछ दूरी पर जीआरपी पुलिस को घायल अवस्था में मिला जिसे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित किया, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर काटा बवाल, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंच गई। 

वही घायल सनी चौहान को गंभीर अवस्था में उचित उपाचार के लिए परिजन द्वारा नगर के नईगंज एक निजी अस्पताल में ले गए जहाँ उसका चल रहा है उपचार। वही मृतक के भाई ने आरोप लगाया है हैं कि मेरा 17 वर्षीय भाई सौरभ पड़ोसी युवक सनी के साथ सिटी स्टेशन की तरफ गया था जिसके कुछ देर बाद जीआरपी पुलिस व सनी के परिजनों को रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसे उपचार के लिए परिजनों द्वारा इलाज के लिए लेकर गए, वही कुछ दूरी पर मेरा छोटा भाई सौरभ भी घायल अवस्था में पड़ा था जिसे सनी के परिजनों व पुलिस ने उपचार के लिए नहीं भेजा जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह का कहना है कि मुझे एक ही युवक के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर युवक के परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा गया जिसे परिजनों द्वारा बेहतर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

उसके कुछ ही देर बाद जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अपनी टीम के साथ रेलवे ट्रैक पर चेक कर रहे थे की कुछ ही दूरी पर एक और युवक घायल अवस्था में पाया गया जिसके बारे यह जानकारी नहीं थी की यह युवक उसी घायल युवक का पड़ोसी साथी था जिसे जीआरपी पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ चिकित्सक ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया जिसके बाद युवक के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में जमकर हुआ बवाल, वही परिजन दुश्मनी में सौरभ की हुई हैं हत्या का लगा रहे आरोप। परिजनों द्वारा हुए हंगामे के बाद भारी संख्या में पहुँची पुलिस फोर्स, देखते देखते जिला अस्पताल हुआ छावनी में तब्दील, परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक नगर डा0संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे, लाइनबाजार थाना प्रभारी योगेंद्र यादव, नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा सहित नगर के सभी चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स हुई जिला अस्पताल में तैनात।

पुलिस अधीक्षक नगर जिला अस्पताल पहुचते ही मृतक के परिजनों को समझाते हुए कहे कि यदि युवक की हत्या हुई हैं तो आप लोग एक तहरीर लिख कर दो ताकि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पता चलेगा की उक्त युवक की हत्या हुई हैं कि कोई दुर्घटना में मृत्यु हुई हैं जिसके बाद पुलिस व परिजनों के बीच काफी देर तक चली नोकझोंक के बाद परिजन एसपी सिटी को एक तहरीर लिख कर दिए जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी।

फोटो साभार TPI


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने