फार्म हाउस के तालाब में युवक का शव पाए जाने से मचा हड़कंप

फार्म हाउस के तालाब में युवक का शव पाए जाने से मचा हड़कंप

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लोढ़िया गांव स्थित फार्म हाउस में बने तालाब में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 21 वर्षीय प्रिन्स सोनी पुत्र स्व0दिलीप सोनी अपने ननिहाल पट्टीनरेन्द्रपुर में रहता था। होली के दिन वह बाजार में लोगों के साथ हंसी खुशी त्योहार मनाया। परिजनों का कहना है कि प्रिंस शाम चार बजे लगभग घर पर पहुंचा और बिना खाना खाए फार्म हाउस पर  निमन्त्रण खाने की बात बताकर घर से चला गया। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे खोजने लगे, बार बार उसके  मोबाइल पर फोन करने के उपरांत जब फोन रिसीव नहीं हुआ तब परिवार वाले चिंतित हो उठे।
परिजन रात भर खोजते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को पूर्वान्ह 10बजे फार्म हाउस पर काम करने वाला मजदूर राम आसरे वहां पहुंचा तो देखा कि किसी युवक का कपड़ा तालाब के किनारे पड़ा था और मोबाइल बज रहा था। फोन रिसीव करके उसने घटना की सूचना दी। सूचना मिलते हीं परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के मामा राम धारी की  तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने