दो बाइको की टक्कर मे युवक की मौत

दो बाइको की टक्कर मे युवक की मौत

जौनपुर ।  स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम दाऊदपुर मोड़ के समीप दो बाइको के आमने सामने टकरा जाने से एक बाइक पर बैठे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। उसका शव नगर मे आते ही कोहराम मच गया। लोग होली के जुलूस को छोड़कर मृतक युवक के दरवाजे पर सॅतावना देने पहुँच गये। स्थानीय सीएचसी से जिस एम्बुलेस से युवक को जिला अस्पताल रिफर किया गया था वह भी नईगंज रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक से टकरा गयी। उसमें बैठे दो लोग भी घायल हो गये । सबसे बड़ी बात मरणासन्न युवक के अस्पताल पहुँचने में देरी हो गयी। तब तक उसके सिर मे अॅदरूनी ब्लड फैलकर क्लाॅट कर चुका होगा। होली के दिन नगर के जॅघई चौराहा ( सादीगंज ) निवासी पीयूष जायसवाल (25) पुत्र देवी सेवक जायसवाल अपने दोस्तों के साथ बाइक से तफरीह के लिए निकला था। नेशनल हाईवे पर दाऊदपुर मोड़ के समीप उसकी टक्कर कस्बे के कृपाशंकर नगर मोहल्ला निवासी सभासद सुरेश चन्द्र जायसवाल के पुत्र मोनू जायसवाल की अपाचे मोटरसाइकल से हो गयी। टक्कर मे जहाँ पीयूष की मौत उपचार के दौरान हो गयी। वहीं मोनू को पहले स्थानीय एक निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया बाद मे सीएचसी से फ्रैक्चर की संभावना पर जिला अस्पताल रिफर कराया गया। शव आने पर सीओ अतर सिंह , कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय , कस्बा इंचार्ज संतोष शुक्ला हसन रिज़वी ने मृतक के घर पहुँच कर जाॅच पडताल की और शोकाकुल परिवार को सॅतावना दी। मृतक कानपुर मे रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। दो दिन पूर्व ही घर पर आया था।मृतक के परिजनों ने एक्सीडेंट के बहाने हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है। इस मौके  

कमल जायसवाल प्रमोद जायसवाल अकबर सभासद मोहम्मद उस्मान कृपा शंकर श्रीवास्तव सहित कस्बे के काफी लोग उपस्थित रहे।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने