नशे में धुत पति ने फूंका मड़हा, पति के शराब पीने कि आदत से परेशान महिला ने आग में कूदकर दी जान

नशे में धुत पति ने फूंका मड़हा, पति के शराब पीने कि आदत से परेशान महिला ने आग में कूदकर दी जान

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली अन्तर्गत कोठारी गाँव मे शराब के नशे में धुत एक युवक घर का मड़हा फूँक दिया। पति की नशे की आदत से परेशान महिला ने जलते हुए मड़हे में कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोठारी गाँव निवासी राम आसरे सरोज उर्फ बंजारा होलिका दहन के दिन शराब के नशे में घर पर पहुंचा। घर पहुँचने पर उसके शराब पीने को लेकर पत्नी से जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद राम आसरे ने पत्नी राजकुमारी की जमकर पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिटाई से महिला का हाथ टूट गया। मौके पर परिजनों व ग्रामीणों ने बीचबचाव कर राम आसरे को गाँव स्थित होलिका दहन के पास भेज दिया। आधी रात को होलिका दहन के बाद घर लौटने पर उसकी पत्नी से दुबारा विवाद हो गया और उसने अपना मड़हा ही फूँक दिया। आग की जोर जोर लपटे उठ रही थी इसी दौरान पत्नी राज कुमारी 45 वर्ष आग में कूद पड़ी। ग्रामीणों ने महिला को बचाने का काफी प्रयास किया किन्तु वह जलकर मर गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक धनंजय रॉय ने आरोपित राम आसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया महिला मृतक के पुत्र सभाजीत सरोज की तहरीर पर पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।

Demo Image


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने