ट्रेन की जद में आने से अधेड़ की मौत

ट्रेन की जद में आने से अधेड़ की मौत

 गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र खानपुर अन्तर्गत औड़िहार और सिधौना रेलवे हाल्ट  के समीप दोपहर पवन एक्सप्रेस की की चपेट मे आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना रेलवे हाल्ट पर दिन में करीब 2 बजे पवन एक्सप्रेस ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर आरपीएफ औड़िहार उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार चौबे सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान अनौनी गांव निवासी रामबचन राजभर उम्र करीब 50 साल के रूप में हुई। सूचना पर मृतक की पत्नी अनीत राजभर, पुत्र जितेंद्र राजभर सहित अन्य लोग पहुंच गए। शव पर नजर पड़ते ही हरिजन दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। मालूम हो कि मृतक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था। मृतक के पांच पुत्र जितेंद्र, गंगासागर, किशन, लक्ष्मण, चिंटू और चार पुत्रियां नीलम, गीता, गुड़िया, किरन है। परिजनों ने बताया कि मृतक रामबचन सिधौना बाजार में सामान खरीदने के लिए गया था। वापस आते समय ट्रेन की जद में आ गया।  मृतक के बड़े पुत्र जितेंद्र राजभर की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने