तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं

तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, कोई हताहत नहीं

जौनपुर । जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा बाजार के 200 मीटर पहले वियसिया मार्ग के निकट नशे में धुत एक ट्रक चालक ने पिलकिच्छा की तरफ जा रहे खुटहन थाना की सरकारी जीप को पीछे से टक्कर मार दी, इस हादसे में पुलिस की गाड़ी में बैठी महिला कांस्टेबल व ट्रक में बैठा दो बच्चा जिसकी उम्र 5 -10 साल को मामूली सी चोटे आई है।

 

दुर्घटाग्रस्त वाहन

जानकारी के अनुसार खुटहन से पिलकिछा रोड़ पर खुटहन थाना प्रभारी त्रिवेदी सेन जा रहे थे जैसे ही पिलकिछा के निकट वियसिया रोड़ के निकट पहुचे ही थे कि पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दिया।

जब तक थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, गाड़ी 2 फिट हवा में उड़ कर सीधे जमीन पर आ गिरी गलीमत रही कि टक्कर के बाद पुलिस की सरकारी जीप पलटी नही , जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया, किन्तु पुलिस की जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और टक्कर के बाद ट्रक गहरे खाई में जा गिरी।

इस घटना के बाद पुलिस ने शराब के नशे में धुत ट्रक चालक को मौके पर पकड़ लिया। साभार

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने