पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल,पिस्टल, कट्टा एवं बाइक बरामद

पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी घायल,पिस्टल, कट्टा एवं बाइक बरामद

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के रमनपुर गांव के सामने गुरुवार की रात भदोही पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गया। जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों अपराधियों को महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल लाया गया। 

आरोप है कि घायल बदमाशों ने एक दिन पहले पूर्व प्रधान के पति को गोली मारी थी। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई थी। मुठभेड़ की जानकारी होने पर एसपी रामबदन सिंह भी मौके पर पंहुच गए। भदोही के पाठकपुर के पास दो मार्च की रात में बदमाशों ने मानिकपट्टी के पूर्व प्रधान पति भगवंता प्रसाद को गोली मार दी थी।
इस मामले में हरदुआ निवासी प्रमोद सिंह सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार की रात भदोही कोतवाली क्षेत्र के रमनपुर गांव में पुलिस पहले से ही पिकेट लगाकर बैठी थी। पुलिस को सूचना था कि जनपद जौनपुर के आलमगंज से बदमाश चले हुए हैं। दोनों बदमाश जैसे ही गांव के पास पुलिस को देखा कि फायरिंग झोंक दी। एक गोली प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश चंदवक जौनपुर निवासी अमरीश सिंह और दुर्गागंज के हरदुआ निवासी प्रमोद सिंह के पैर में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पंहुच गए। एसपी ने बताया कि भदोही में हुए गोलीकांड में  प्रमोद सिंह के नाम मुकदमा दर्ज है। वह दुर्गागंज थाने से हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस टीम ने उसे रोका लेकिन दोनों बदमाश फायरिंग करने लगे। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। उनके पास से एक पिस्टल, कट्टा, मोबाइल फोन हत्या में प्रयुक्त दो पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने