जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी मुर्तजाबाद का किया औचक निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बीआरसी मुर्तजाबाद का किया औचक निरीक्षण

जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को बीआरसी मुर्तजाबाद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक में कायाकल्प योजना की समीक्षा की। निर्देश दिया कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत गुणवत्तायुक्त भोजन समय से दें।

निरीक्षण के दौरान बीएसए ने फाइलों के रख-रखाव, उपस्थित पंजिका तथा भवन की रंगाई-पोताई, शौचालय आदि का देका। सब कुछ सही पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव को निर्देशित किया कि स्कूल के बच्चों को मिड-डे-मील गुणवत्ता युक्त ब्लाक के सभी विद्यालयों पर सही समय पर मिले। उन्होंने नए शिक्षण सत्र में प्रत्येक विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने को कहा।

कायाकल्प योजना के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों का अधूरा काम जल्द पूर्ण करवाया जाए, अगर कही कोई समस्या आती है तो उसको अवगत कराया जाए। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों का जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाया जाए जिससे सरकार द्वारा मिलने वाली लाभकारी योजनाओं से एक भी बच्चा वंचित न रह जाय। अगर कोई भी अपनी जिम्मेदारी से भागता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने