बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले, बैंक का काम पुरी तरह ठप

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले, बैंक का काम पुरी तरह ठप

जौनपुर । जेसीज चौरहट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  अचानक 7 लोग पॉज़िटिव पाएं जाने से संक्रमित लोगों का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बैंक शाखाओं व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर जांच कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बैंक शाखा में कार्यरत स्टॉफ की एंटीजन जांच की थी। इसमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।  संक्रमित कर्मियों का इलाज कराया जा रहा है। बैंक कर्मियों का कहना है कि उनके यहां काफी ग्राहक काम से आते-जाते हैं। किसी ग्राहक से कोई कर्मी संक्रमित हुआ होगा, इसके बाद धीरे-धीरे करके अन्य लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए।

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में संक्रमित पाए जाने के बाद वहां के अन्य लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कराई जा रही है। इसके अलावा अन्य बैंक शाखाओं में भी जाकर टीम सैंम्पलिंग कर रही है।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने