जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चों की जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में बैठक हुई, बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहा कि प्रत्येक बूथ व शक्ति केंद्र की अभेद्य मजबूती के लिए काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी सर्वसमावेशी राजनीतिक दल है जिसमें सबका साथ-सबका विकास व सबके विश्वास के साथ प्रत्येक समाज व प्रत्येक वर्ग को समुचित सम्मान देने का दावा किया गया है। सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं, इसके लिए संगठन ने व्यापक योजना बनाई है। उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह, जिला महामंत्री विकास ओझा, अजय यादव, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा संदीप सरोज, महिला मोर्चा की मेनिका सिंह, एव सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एव महामंत्री उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें