जौनपुर। राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी श्यामदास वर्मा मय टीम के साथ दिनांक 25.5.2021 को रात्रि में मियाचक तिराहे पर चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखविर सूचना के आधार पर खरगापुर मोड के पास से भैंस चोरी करने वाले गिरोह के 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम को जान से मार डालने की नियत से उक्त पिकअप को पुलिस टीम के उपर चढाकर दबाने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा साहस एवं बुद्धिमता से अपना बचाव करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से भैंसहा बाजार में किराना की दुकान से चोरी की गई एक मोबाइल व थाना मीरगंज के ग्राम भिदुना सेनापुर से चोरी की गई एक राशि भैंस एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप के साथ व थाना मीरगंज के ग्राम भिदूना गुरगुजी, थाना मछलीशहर के ग्राम पूराफगुई नेतानगर, कल्यानपुर व थाना बरसठी के ग्राम बरबसपुर व बडेरी से चोरी की गई भैंसो को बेचने से प्राप्त कुछ धनराशि 20300/- रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के अन्य 04 सह अभियुक्त मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है।
#गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.नियाज पुत्र रियाज निवासी रम्मोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ हालपता रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 33 वर्ष
2.शब्बीर पुत्र सत्तार निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष
3.चुन्नू पुत्र फिटकरी निवासी हरीपुरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर उम्र 32 वर्ष
4.नसीर पुत्र शब्बीर निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
5.अजय गौतम पुत्र शोभनाथ निवासी सुल्तानपुर (तखागंज) थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
6.मनोज उर्फ डंगर पुत्र सीताराम निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष
#फरार अभियुक्तों का विवरण
1.मोहम्मद मसरुर पुत्र मोहम्मद महफूज निवासी लकमापुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर,
2.मो0 अफ्सर पुत्र मो0 फारुक निवासी मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर,
3.मो0 सरवर पुत्र मो0 किलहट निवासी मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4.उमर अली उर्फ निन्हकू पुत्र साबिर अली निवासी लम्हनी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर
#बरामदी का विवरण
1.चोरी की एक अदद मोबाइल , कीमत – लगभग 10000/- रूपये
2. चोरी की एक राशि भैंस, , कीमत – लगभग 70000/- रूपये
3.घटना में प्रयुक्त पिकअप नं0 यूपी 62 एटी 1874
4. भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई भैंसो को बेचने से प्राप्त कुछ धनराशि मु0 20300/- रुपये नगद
#गिरफ्तारी टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम दास वर्मा थाना बरसठी जौनपुर।
2. व0उ0नि0 सदानन्द राय थाना बरसठी जौनपुर।
3. का0 चंचल यादव, 4.का0 बलवन्त प्रसाद,5.का0 सतीश कसौधन थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
#आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
1.मु0अ0सं0 65/21 धारा 379/411 भादवि थाना मीरगंज जौनपुर
2. मु0अ0सं0 99/21 धारा 379/411/336 भादवि
3.मु0अ0सं0 105/21 धारा 379/411 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर
4.मु0अ0सं0 59/21 धारा 457/380/411/336 भादवि थाना बरसठी जौनपुर
5.मु0अ0सं0 80/21 धारा 379/411336/427 भादवि थाना बरसठी जौनपुर
6.मु0अ0सं0 108/21 धारा 379/411 भादवि थाना बरसठी जौनपुर
7.मु0अ0सं0 109/21 धारा 307 भादवि थाना बरसठी जौनपुर
8.मु0अ0सं0 497/13 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना सुजानगंज जौनपुर
9.मु0अ0सं0 498/13 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सुजानगंज जौनपुर
#नोटः अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना सुजानगंज, बदलापुर, खेतासराय, मछलीशहर, मीरगंज, मुंगराबादशाहपुर व अन्य थानों में पंजीकृत मुकदमों में गिरफ्तार होकर पूर्व में जेल जा चुके है। जिसके सम्बन्ध में पूर्ण विवरण प्राप्त किया जा रहा है।
![]() |
Third Party Image |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें